Nojoto: Largest Storytelling Platform

7 April 23 5:56PM कविताएं मेरी ज़िन्दगी की रौशनी ह

7 April 23 5:56PM
कविताएं मेरी ज़िन्दगी की रौशनी हैं,
जिसमें छुपे हैं दर्द, सुख और सपने हैं।

जब भी उठता हूँ सुबह की फज़ा में,
खुशियों का एक नया संगीत गुनगुनाता हूँ।

कभी उदास, कभी खुश, कभी बेचैन होकर,
कविताओं में अपनी भावनाओं को बयां करता हूँ।

जिसे धुंधती हैं ज़िन्दगी की भीड़ में ढूँढते,
मिलता हैं उसे कविताओं में, जो अपने प्रेम के गीत गा रही हों।

कविताएं मेरे जीवन का सहारा हैं,
जिससे मैं जीते हुए बंदिशों को तोड़ता हूँ।

जब भी लगता हैं जीवन मुश्किल हो गया हैं,
कविताओं में अपनी समस्याओं को छोड़ कर मैं आशा के साथ चलता हूँ।

जीवन का सफ़र खुशियों की तरफ़ ले जाता हैं,
जब कविताओं के साथ उसे साझा करता हूँ।

कविताओं में मेरे जीवन की सारी कहानी होती हैं,
जो मेरी आत्मा को खुशी की उड़ान भरती हैं।

जब भी खुश होता हूँ, कुछ अच्छा होता हैं,
तब कविताओं में दिल की बातें लिखता हूँ।

जब भी उदास होता हूँ, दिल अकेला होता हैं,
तब कविताओं में अपनी भावनाओं को व्यक्त करता हूँ।

कविताएं मेरे जीवन का जीवन होती हैं,
जो मेरी ज़िन्दगी को रंगीन बना देती हैं।

जब भी मुश्किलें आती हैं, कठिनाई आती हैं,
तब कविताओं में उनसे जंग लड़ता हूँ।

कविताएं मेरे जीवन की एक अनमोल दस्तावेज होती हैं,
जो मेरे आसपास की दुनिया को अलग नज़र से देखती हैं।

जब भी मेरे दिल में कोई ख्वाब होता हैं,
तब कविताओं में उन्हें आकार देता हूँ।

कविताएं मेरी ज़िन्दगी की कहानी होती हैं,
जिनसे मैं अपनी दुनिया को समझ पाता हूँ।

जब भी उदास होता हूँ, खुशियां भी लगती हैं दूर,
तब कविताओं में अपनी भावनाओं को बतलाता हूँ।

कविताओं में मेरी ज़िन्दगी की एक नई पहल होती हैं,
जो मुझे जीवन की सबक सिखाती हैं।

जब भी मेरे लफ़्ज़ों में ज़िन्दगी की खुशबू होती हैं,
तब कविताओं में उन्हें आकार देता हूँ।

कविताएं मेरी ज़िन्दगी के संगीत होती हैं,
जिसे सुनते हुए सबको खुशी की उड़ान भरती हैं।
```

©KhaultiSyahi #poetrymonth #khaultisyahi #BeOriginal #copyrightreserved #MyPoetry #mypoems #poem #Poet #poetcommunity
7 April 23 5:56PM
कविताएं मेरी ज़िन्दगी की रौशनी हैं,
जिसमें छुपे हैं दर्द, सुख और सपने हैं।

जब भी उठता हूँ सुबह की फज़ा में,
खुशियों का एक नया संगीत गुनगुनाता हूँ।

कभी उदास, कभी खुश, कभी बेचैन होकर,
कविताओं में अपनी भावनाओं को बयां करता हूँ।

जिसे धुंधती हैं ज़िन्दगी की भीड़ में ढूँढते,
मिलता हैं उसे कविताओं में, जो अपने प्रेम के गीत गा रही हों।

कविताएं मेरे जीवन का सहारा हैं,
जिससे मैं जीते हुए बंदिशों को तोड़ता हूँ।

जब भी लगता हैं जीवन मुश्किल हो गया हैं,
कविताओं में अपनी समस्याओं को छोड़ कर मैं आशा के साथ चलता हूँ।

जीवन का सफ़र खुशियों की तरफ़ ले जाता हैं,
जब कविताओं के साथ उसे साझा करता हूँ।

कविताओं में मेरे जीवन की सारी कहानी होती हैं,
जो मेरी आत्मा को खुशी की उड़ान भरती हैं।

जब भी खुश होता हूँ, कुछ अच्छा होता हैं,
तब कविताओं में दिल की बातें लिखता हूँ।

जब भी उदास होता हूँ, दिल अकेला होता हैं,
तब कविताओं में अपनी भावनाओं को व्यक्त करता हूँ।

कविताएं मेरे जीवन का जीवन होती हैं,
जो मेरी ज़िन्दगी को रंगीन बना देती हैं।

जब भी मुश्किलें आती हैं, कठिनाई आती हैं,
तब कविताओं में उनसे जंग लड़ता हूँ।

कविताएं मेरे जीवन की एक अनमोल दस्तावेज होती हैं,
जो मेरे आसपास की दुनिया को अलग नज़र से देखती हैं।

जब भी मेरे दिल में कोई ख्वाब होता हैं,
तब कविताओं में उन्हें आकार देता हूँ।

कविताएं मेरी ज़िन्दगी की कहानी होती हैं,
जिनसे मैं अपनी दुनिया को समझ पाता हूँ।

जब भी उदास होता हूँ, खुशियां भी लगती हैं दूर,
तब कविताओं में अपनी भावनाओं को बतलाता हूँ।

कविताओं में मेरी ज़िन्दगी की एक नई पहल होती हैं,
जो मुझे जीवन की सबक सिखाती हैं।

जब भी मेरे लफ़्ज़ों में ज़िन्दगी की खुशबू होती हैं,
तब कविताओं में उन्हें आकार देता हूँ।

कविताएं मेरी ज़िन्दगी के संगीत होती हैं,
जिसे सुनते हुए सबको खुशी की उड़ान भरती हैं।
```

©KhaultiSyahi #poetrymonth #khaultisyahi #BeOriginal #copyrightreserved #MyPoetry #mypoems #poem #Poet #poetcommunity
sallyraand9713

KhaultiSyahi

Bronze Star
New Creator