Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कुछ कहा नहीं जो चाहा दिया आपने आप राजा तो नही

कभी कुछ कहा नहीं जो चाहा दिया आपने 
आप राजा तो नहीं पर परियो सा पाला मुझे,
कभी आप का कर्ज़ उतार तो ना पाऊंगी
 पर यह वचन में लेती हूं कि आपका नाम रोशन कर जाऊंगी यूं तो कहना बहुत कुछ है आपसे
 पर लफ्ज है ही नहीं।

 याद आते हो आप पर कभी जताया नहीं।
कमी तो है आपकी ।
पर आप हर कदम पर साथ हो ,
है एहसास भी l
दिखाया नहीं पर पाला आपने भी 
मां ने तो जन्म दिया लेकिन साथ निभाया आपने भी 
thank you papa thank you papa and i love you
कभी कुछ कहा नहीं जो चाहा दिया आपने 
आप राजा तो नहीं पर परियो सा पाला मुझे,
कभी आप का कर्ज़ उतार तो ना पाऊंगी
 पर यह वचन में लेती हूं कि आपका नाम रोशन कर जाऊंगी यूं तो कहना बहुत कुछ है आपसे
 पर लफ्ज है ही नहीं।

 याद आते हो आप पर कभी जताया नहीं।
कमी तो है आपकी ।
पर आप हर कदम पर साथ हो ,
है एहसास भी l
दिखाया नहीं पर पाला आपने भी 
मां ने तो जन्म दिया लेकिन साथ निभाया आपने भी 
thank you papa thank you papa and i love you