Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज सुबह 25/4/2022, 3:00 बजे गजरौला रेलवे स्टशन पर

आज सुबह 25/4/2022, 3:00 बजे गजरौला रेलवे स्टशन पर सिस्टर हेम लता, और भाई गोविंद की दर्द भरी कहानी सुनकर रहा नहीं गया, जब उन्होंने बताया कि हम लोग आगरा से दिल्ली, लोनी में दवाई लेने गए थे तभी वहां से वापस में उनका वॉलेट चोरी हो गया और वो रास्ता भटक गए , तभी मैंने उनको गजरौला से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की टिकट बुक करके दी 100 रुपए और अपना मेट्रो कार्ड भी उन्हें दिया , गर जाने के बाद उनकी कॉल आयी के भाई हम घर पहुंच गए हैं  तब मेरे दिल को तसल्ली मिली अब वो खुश हैं।।












दोस्तों भटके हुए को सही रास्ता बताना चाइए अगर उसके दिल से दुआ निकली तो आपका काम बना सकती है

©Harun Ali positive thinking#@
आज सुबह 25/4/2022, 3:00 बजे गजरौला रेलवे स्टशन पर सिस्टर हेम लता, और भाई गोविंद की दर्द भरी कहानी सुनकर रहा नहीं गया, जब उन्होंने बताया कि हम लोग आगरा से दिल्ली, लोनी में दवाई लेने गए थे तभी वहां से वापस में उनका वॉलेट चोरी हो गया और वो रास्ता भटक गए , तभी मैंने उनको गजरौला से दिल्ली और दिल्ली से आगरा की टिकट बुक करके दी 100 रुपए और अपना मेट्रो कार्ड भी उन्हें दिया , गर जाने के बाद उनकी कॉल आयी के भाई हम घर पहुंच गए हैं  तब मेरे दिल को तसल्ली मिली अब वो खुश हैं।।












दोस्तों भटके हुए को सही रास्ता बताना चाइए अगर उसके दिल से दुआ निकली तो आपका काम बना सकती है

©Harun Ali positive thinking#@
nojotouser6723597994

Harun Ali

Bronze Star
New Creator