Nojoto: Largest Storytelling Platform

सत्य को ईश्वर होने का ईश्वर को सत्य होने का विश्व

सत्य को ईश्वर होने का 
ईश्वर को सत्य होने का विश्वास है

मेरा विश्वास इन दोनों के परे शून्य पर है 

तुम्हारा विश्वास मुझ पर है 
विश्वास की परिणीति
प्रेम !— % & तुम्हारा प्रेम मुझसे  ?
वो तुम जो न तो भूतकाल में थे
वो तुम जो वर्तमान में तो हो
परन्तु भविष्य में नहीं रहोगे

प्रेम का होना एक विश्वास है?
या मृग मरीचिका?
प्रश्न तो कदाचित उत्तरहीन है
सत्य को ईश्वर होने का 
ईश्वर को सत्य होने का विश्वास है

मेरा विश्वास इन दोनों के परे शून्य पर है 

तुम्हारा विश्वास मुझ पर है 
विश्वास की परिणीति
प्रेम !— % & तुम्हारा प्रेम मुझसे  ?
वो तुम जो न तो भूतकाल में थे
वो तुम जो वर्तमान में तो हो
परन्तु भविष्य में नहीं रहोगे

प्रेम का होना एक विश्वास है?
या मृग मरीचिका?
प्रश्न तो कदाचित उत्तरहीन है