वो कहते रहे प्यार है तुमसे और हम सच मानते रहे उनको क्या-क्या कसमें न दी उन्होंने हर कसम हँस कर उठाते रहे उनकी पागल मानते रहे वो हमको हम पागल बनते रहे मोहब्बत में उनकी! 🌹 #मोहब्बत_का_सफ़र #तुमहारे_बारे_मैं #योरकोटशायरी