Nojoto: Largest Storytelling Platform

आकर मुहब्बत मे ऐसा क्यों होता है एक बात करने को तर

आकर मुहब्बत मे ऐसा क्यों होता है
एक बात करने को तरसता है
और दूसरा चैन से सोता है





मेरे दर्द को कमाल नहीं, उसे कोई भी मलाल नहीं
मेरी नींद आँखों से उड़ गई , उसकी आँखे अब भी सराबोर है
मुझे उसकी ही बस चाहत है उसे बस अपना ही ख्याल है
मेरी रात दिन बेचैन है, उसे तो चैन की तलाश है
मेरी रूह मे वो समा गया,उसे जिस्म की बस चाह है
मेरे लबों पे उसका ही नाम है, उसे होते चूमने का अरमान है
मै फूल रही कोमल सदा, उसे चिकनी पत्तियों की आस है
ना कुचलो तुम मुझे इस क़द्र,मै हु बाग़ की ज़ीनत सदा
मै बसी हु इन फूलो मे मै हु फूलो की निखत गमज़ादा

©NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے
  #फूलो की निखत  ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ Sircastic Saurabh Shiv Narayan Saxena Mili Saha Ambika Mallik  Mahi Umme Habiba अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Riti sonkar Anamika Sharma  अभिषेक योगी (alfaaz_बावरे) Riti sonkar Anamika Sharma ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Aafiya Jamal  Adhuri Hayat Lalit Saxena डॉ.वाय.एस.राठौड़ (.मीत.) ग्वालियर shashi kala mahto Ashraf Fani【असर】