Nojoto: Largest Storytelling Platform

कागज़ की नाव नोटबुक के पिछले पन्नो को अक्सर बारिश

कागज़ की नाव

नोटबुक के पिछले पन्नो को अक्सर
बारिश के मौसम में शहादत देनी पड़ती थी
पानी ठहरा हुआ हो या बह रहा हो
"कागज़ की नाव' बनानी पड़ती थी
कम्पीटिशन ही कुछ ऐसा छिड़ जाता था
माहौल उकसा कर छीप जाता था
किसकी कितनी चलेगी
कितनी देर में गलेगी
क़िस्मत पर छोड़ देते थे
अटकने पर रास्ता ही मोड़ देते थे
रेस दिल धड़काने वाली होती थी
हार जीत चिल्ला कर अनाउंस होती थी
व्हेल मछली का पाठ जबसे पढ़ा था
तबसे नाव में नीचे की साइड चाकू लगता था
अंदर कभी कभी कीड़े मकोड़े सवार करा देते 
कभी उस पार लगा देते कभी नाव के साथ, ओह..


 #कागजकीनाव #childhood #paperboat #life #yqtales #yqhindi #pra #shabdanchal
कागज़ की नाव

नोटबुक के पिछले पन्नो को अक्सर
बारिश के मौसम में शहादत देनी पड़ती थी
पानी ठहरा हुआ हो या बह रहा हो
"कागज़ की नाव' बनानी पड़ती थी
कम्पीटिशन ही कुछ ऐसा छिड़ जाता था
माहौल उकसा कर छीप जाता था
किसकी कितनी चलेगी
कितनी देर में गलेगी
क़िस्मत पर छोड़ देते थे
अटकने पर रास्ता ही मोड़ देते थे
रेस दिल धड़काने वाली होती थी
हार जीत चिल्ला कर अनाउंस होती थी
व्हेल मछली का पाठ जबसे पढ़ा था
तबसे नाव में नीचे की साइड चाकू लगता था
अंदर कभी कभी कीड़े मकोड़े सवार करा देते 
कभी उस पार लगा देते कभी नाव के साथ, ओह..


 #कागजकीनाव #childhood #paperboat #life #yqtales #yqhindi #pra #shabdanchal
pramods6281

PS T

New Creator