कागज़ की नाव नोटबुक के पिछले पन्नो को अक्सर बारिश के मौसम में शहादत देनी पड़ती थी पानी ठहरा हुआ हो या बह रहा हो "कागज़ की नाव' बनानी पड़ती थी कम्पीटिशन ही कुछ ऐसा छिड़ जाता था माहौल उकसा कर छीप जाता था किसकी कितनी चलेगी कितनी देर में गलेगी क़िस्मत पर छोड़ देते थे अटकने पर रास्ता ही मोड़ देते थे रेस दिल धड़काने वाली होती थी हार जीत चिल्ला कर अनाउंस होती थी व्हेल मछली का पाठ जबसे पढ़ा था तबसे नाव में नीचे की साइड चाकू लगता था अंदर कभी कभी कीड़े मकोड़े सवार करा देते कभी उस पार लगा देते कभी नाव के साथ, ओह.. #कागजकीनाव #childhood #paperboat #life #yqtales #yqhindi #pra #shabdanchal