Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी-कभी मन की उदासियां भी जीवन जीवन को एक नया आयाम

कभी-कभी मन की उदासियां भी जीवन जीवन को एक नया आयाम दे जाती हैं जिससे उस सकून की घड़ियों में एक नया कुछ कर गुजरने का साहस पैदा होता है और उस साहस के दम पर नई ऊंचाइयों को छू लेते हैं और उस जाए इसे देखने के बाद सारी दुनिया अपनी नजर आती है

©Rakesh Yadav