बहुत दूर चली गयी हूँ माँ तुझसे फिर भी आसपास तू लगती है मेरी दुनिया जगमगा जाती है जब तेरे माथे पर बिन्दिया सजती है खुद के चेहरे में मै माँ तेरी परछाई ढूंढ़ती हूँ तुझ सा महसूस करती हूँ माँ जब भी श्रृंगार करती हूँ ससुराल में माँ अब कौन मुझे सुबह प्यार से उठाएगा एक कप चाय के साथ अब कौन दिल के हाल सुनायेगा मेरी एक छींक पर कौन मुझे काढा बना के पिलायेगा जब मन उदास होगा तो कौन मेरा दिल बहलायेगा माँ मैं तुझसे दूर कैसे रहूंगी तुझसे कितना प्यार है ये कैसे कहूँगी माँ मै तुझसे दूर कैसे रहूंगी 😔😔 #nojoto #maa #feelings #emotions #love 💞💞