Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ नहीं है फिर भी सब कुछ है वो साया है अंधेरों

 कुछ नहीं है फिर भी
 सब कुछ है वो
साया है अंधेरों का पर
चांदनी रातों का एहसास है वो
मुझे मालूम है आंखें नम मेरी भी है
पर क्यूं मुझे मालूम नहीं
हां मेरे अस्कों को तलाश है वो,,,,,

मेरे अधूरे ख़्वाबों का
जीने का हकीक़त है वो
जो लम्हें लिख न पाती मैं
उन शब्दों का आगाज़ है वो
कैसे मिटा दूं अपने अतीत को
अतीत में लिखा हर राज़ है वो
हां मेरे अस्कों को तलाश है वो,,,,,

जीने लगी मैं फिर से
मेरे जीने का मतलब है वो
सांसों को मिला एक शक्स कही से
इस दिल के करीब है वो
मेरे जख्मों का मरहम
दिल के दर्दों का आराम है वो
हां मेरे अस्कों को तलाश है वो,,,,,



 बातों का जवाब नहीं दिया करते
जहां मोहब्बत हो वहां
किसी का दिल नहीं तोड़ा करते,,,,,,,,

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

असल जिंदगी के सफ़र में
उनका साथ मिले
 कुछ नहीं है फिर भी
 सब कुछ है वो
साया है अंधेरों का पर
चांदनी रातों का एहसास है वो
मुझे मालूम है आंखें नम मेरी भी है
पर क्यूं मुझे मालूम नहीं
हां मेरे अस्कों को तलाश है वो,,,,,

मेरे अधूरे ख़्वाबों का
जीने का हकीक़त है वो
जो लम्हें लिख न पाती मैं
उन शब्दों का आगाज़ है वो
कैसे मिटा दूं अपने अतीत को
अतीत में लिखा हर राज़ है वो
हां मेरे अस्कों को तलाश है वो,,,,,

जीने लगी मैं फिर से
मेरे जीने का मतलब है वो
सांसों को मिला एक शक्स कही से
इस दिल के करीब है वो
मेरे जख्मों का मरहम
दिल के दर्दों का आराम है वो
हां मेरे अस्कों को तलाश है वो,,,,,



 बातों का जवाब नहीं दिया करते
जहां मोहब्बत हो वहां
किसी का दिल नहीं तोड़ा करते,,,,,,,,

🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

असल जिंदगी के सफ़र में
उनका साथ मिले