कर ले माँ शारदे का पूजन माघ श्री पंचमी आज पावन माँ के चरणों में तूं सिर नवाकर भरले आँखों में तूं दिव्य अंजन कब से सूखा है जो मन का आंगन ज्ञान का उसमें बरसेगा सावन ज्ञान का दीप मन में जलेगा धन्य हो जाएगा तेरा जीवन मूक करता है जड़ भी समर्पण पास जो भी है कर दे तूं अर्पण - ललित रंग ✍️ ©Lalit Mishra #saraswativandana #CityEvening