Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत जता लिया तुमसे मोहब्बत अब दूरी भरते हैं कसमे,

बहुत जता लिया तुमसे मोहब्बत
अब दूरी भरते हैं
कसमे, वादे, जितने खाए थे तुमसे मिलने के
अब टूट कर बिखरने देते हैं
तुम जिंदा हो अपने आशियाने में
हम भी गोरैया आकाश में उड़ान भरते हैं
चलो नए सफर में हम भी चलते हैं
संग लेके अपने तनहाइयां
ना होगा इश्क तुमसे दोबारा
चलो आज यह वादा खुद से करते हैं
बहुत जतानिया तुमसे मोहब्बत 
अब थोड़ी दूरी भरते हैं

©SainikKavi
  #मेरी_कविता_मैं_सैनिक_कवि