Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कृष्ण और बलराम कुछ बड़े हो गए तो घुटनों के बल

जब कृष्ण और बलराम कुछ बड़े हो गए तो घुटनों के बल 
घिसटते हुए चलने लगे एक दिन घिसटते घिसटते गोकुल के मिट्टी में
 पहुंच गए और मिट्टी में स्नान करने लगे ।

पंकाभिषिक्त सकलावयवं विलोक्यं दामोदरं वदति कोपवशात्य शोदा
त्वं सूकरोऽसि गतजन्मनि पूतनारे इत्यक्तिसंस्मित मुखोऽवतु नो मुरारे।।

मैया यशोदा ने कन्हैया को इस हाल में देखा तो क्रोधित हो 
कहा क्यों रे पूतना के शत्रु क्यों रे पूतना को मारने वाला 
तू पूर्व जन्म में शूकर था क्या, कन्हैया ने सोचा मैया को कैसे 
मालूम कि मैं पूर्व जन्म में शूकर था, 
कन्हैया ने सिर हिलाते हुए कहा हां मैया मैं शूकर था

मैया ने कन्हैया के इस लीला को देखा तो हृदय से लगा लिया ।

Hare Kṛṣṇa Hare Kṛṣṇa Kṛṣṇa Kṛṣṇa Hare Hare Hare Rama Hare Rāma Rāma Rāma Hare Hare

©Jasmine of December
  #krishna_flute #Leela #Love #kanha #balram #Yashoda #flute #Trending #nojotohindi #story