Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कनाडा के अख़बार ग्लोब एंड मेल के अनुसार 2018

White कनाडा के अख़बार ग्लोब एंड मेल के अनुसार 2018 में जस्टिन ट्रूडो अपने रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के साथ जब भारत के दौरे पर आया तो उसका बिलकुल भी मन नहीं था कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह से मिले। वह ख़ालिस्तानियों के दबाव में पंजाब के लोकतांत्रिक सरकार को मान्यता नहीं देना चाहता था। जब जहाज भारतीय वायुक्षेत्र में पहुँच गया तो भारत सरकार ने लैंडिंग की इजाज़त देने से मना कर दिया और कहा कि जब तक कनाडाई प्रधानमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने की हामी नहीं भरेंगे, उन्हें भारत के लैंड करने की कोई जरुरत नहीं है। कनाडा की तरफ़ अनिर्णय की स्थिति तक जहाज ऊपर ऊपर चक्कर लगाता रहा। अंत में भारत के आक्रामक रुख़ को भापकर ट्रूडो ने अमरिंदर सिंह से मिलने के लिए हामी भरी जिसके बाद ही जहाज उतारने की अनुमति दी गई। 
तो भाईयों ये होता है 56 इंच……

©Anand mokhra
  #इलेक्शन; #आनन्दमोखरा