"तुम बिन" अब खुश रहते हैं... जिंदगी को भरपूर जीते हैं...! तुम्हारी यादों को संजोना छोड़ दिया है.... अब खुद में ही मशगूल रहते हैं...! तुम्हारा रास्ता निहारना अतीत हो गया है... अब नयी राहों पर नज़र रखते हैं....! 【मुनेश शर्मा】 बात-बात में जो तुम्हारी बात करते थे... उन बातों को दरकिनार कर दिया है...! बेगाना बना लिया था जिन अपनों को.. उन सभी से अब मुखातिब रहना सीख लिया है...! ठहर गयी थी जो जिंदगी "झील के पानी-सी" उसे नदी की "लहरों-सा" गतिमान बना दिया है...! धड़कता था जो दिल तुम्हारे लिए... उसे "सच का आईना" दिखा दिया है...! "तुम बिन" अब खुश रहते हैं... जिंदगी को भरपूर जीते हैं...! मुनेश शर्मा (मेरे❤️✍️) जीवन बहता रहता है, इस बहाव में मैंने ख़ुद को सौंप दिया है। #तुमबिन #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi