मेरी पहली डेट कुछ ऐसे गयी थी, बैठे थे दोनों बहोत करीब..... में उसकी आँखों मे डूबा था, ओर ओ मेरी आँखों मे डूब गई थी। उसके हाथ मे मेरा हाथ था, उस वख्त,वख्त भी हमारे साथ था। ओ मेरे सामने देखकर मुस्कुराती रही, में भी देखता रहा एक भी बात ना कही। घंटों तक ऐसे ही बैठे रहे, अगल बगल वाले लोग हमें देखते रहे। अब बिछड़ ने का टाइम हो गया था। उसने कहा अब चले,वार्ना में तो उसमें पूरा खो गया था। Alka Dua 🅜🅤🅝🅝🅐 🅚🅤🅜🅐🅡 (PRINCESS lappi) Prakash Makwana Dilip Makwana