Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कल मूवी चलें?"वाइफ ने पूछा "नहीं।"हसबैंड बोला "

"कल मूवी चलें?"वाइफ ने पूछा

"नहीं।"हसबैंड बोला

"पर, क्यों; कल तो ऑफ है और हम दोनों कितने समय से बाहर नहीं गए।"वाइफ ने कहा

"तभी तो मना किया।"हसबैंड बोला

"मैं समझी नहीं।"वाइफ ने कहा

"तुमने पूछा मूवी चलें, अरे भाई, सिर्फ मूवी क्यों, कहीं शहर से बाहर चलते हैं, एक दिन ऑफिस से ऑफ ले लूंगा, फिर घूमेंगे, मूवी देखेंगे, खाएंगे पिएंगे, मजें करेंगे"हसबैंड बोला।

"पर ऑफ लोगे तो बॉस का मुंह उतर जाएगा"वाइफ ने कहा।

"बॉस का मुंह ही देखता रहूंगा क्या, अपनी प्यारी सी बीवी की स्माइल ना देखूं।"हसबैंड बोला।

पत्नी मुस्कुराकर पति के गले लग गई,

"यही स्माइल तो देखनी थी।"हसबैंड मुस्कुरा कर बोला

©Shweta Sharma
  Story Title... लव स्टोरी ऑफ हसबैंड वाइफ

#Nojoto #story #Love #LoveStory #writings

Story Title... लव स्टोरी ऑफ हसबैंड वाइफ Nojoto #story Love #LoveStory #writings

396 Views