किसी हकिम से दिखा लिजीए अच्छा रहेगा, दर्द ज्यादा है मुस्करा लिजीए अच्छा रहेगा, आप यहा क्यु आए ये नमक का शहर है, अब जख्मों को छिपा लिजिए अच्छा रहेगा। खामखां रोते है पढ़के इन्हे कई पहर तक, इन खतो को जला दिजीए अच्छा रहेगा। उसे बिना बताए मरिएगा तो तोहमते लगाएगी, एक बार उसे बुला लिजिए अच्छा रहेगा। ये मलाल ना रहे कि वो आपको भुल गया, उससे पहले उसे भुला दिजीए अच्छा रहेगा। ✍️ प्रतिहार।। #दर्द #प्रतिहार #गजल #हमतुम #एकयादपुरानी #मुहब्बत।