जिंदगी में कभी हज़ीमत के डर से कोशिश करना मत छोड़ना, जिंदगी हर मोड़ पर इंतिहान लेती है कभी भी हार मत मानना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हज़ीमत" "haziimat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पराजय, हार, शिकस्त एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है defeat, fight, route. अब तक आप अपनी रचनाओं में पराजय, हार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हज़ीमत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सियह सफ़ेद के मालिक को फ़र्क़-ए-रंग से क्या पड़े न उस पे भी सदमे कभी हज़ीमत के