Nojoto: Largest Storytelling Platform

# *बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति फतेह | Hindi Video

*बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति फतेहपुर ने राजा बुंदेला का किया भव्य स्वागत*
*बुन्देलखण्ड पृथक राज्य में फतेहपुर को भी शामिल किया जाएगा- राजा बुन्देला*

उत्तर प्रदेश फतेहपुर- बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के सहसंस्थापक, केंद्रीय प्रवक्ता देवब्रत त्रिपाठी और कपूर सिंह ने बुन्देलखण्ड की धरती पर जन्मे बुन्देलखंड के  गौरव राजा जो कई फिल्मों व सीरियल में भी अपना नाम रोशन किया जो राजा बुन्देला के नाम से जाने जाते हैं जिनका आज फतेहपुर के  राधा नगर में भव्य स्वागत किया । देवब्रत त्रिपाठी ने राजा बुन्देला को बक्सवाहा के जंगल को बचाने हेतु बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के 21 जून को चित्रकूट से दिल्ली साइकिल यात्रा  की जानकारी दी और बुन्देलखण्ड पृथक राज्य को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री मोदी जी के बीच हुई बैठक की जानकारी ली। राजा बुन्देला लखनऊ से चित्रकूट प्रवास में जा रहे थे । उन्होंने बताया कि वहा कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जाना है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के मीडिया प्रभारी सुनील गुप्ता ने उन्हें फतेहपुर के प्रतिष्टित समाजसेवी अशोक तपस्वी जी से मुलाकात कराया जहाँ उन्होंने अशोक तपस्वी से मिलकर मिशन बुन्देलखण्ड के बारे में जाना। अशोक तपस्वी से राजा बुन्देला के परिचय की शुरुआत जैविक बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर हुई। राजा बुन्देला ने मराठी फिल्म तपस्वी का जिक्र भी किया और जाना कि अशोक तपस्वी ही उस फिल्म के निर्माता निर्देशक थे। राजा बुन्देला ने गोबर्धन परियोजना प्रोजेक्ट देखा और समाज सेवी अशोक तपस्वी जी के फार्म हाउस का निरीक्षण किया। अशोक तपस्वी जी के आवास में हुई लंबी बैठक में राजा बुन्देला ने तपस्वी जी को पद्मश्री में नोमिनेट कराने का आश्वसन दिया। अंत में उन्होंने उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के समृद्ध शाली बुन्देलखण्ड को पृथक राज्य बनाने में सभी के बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के आंदोलन में  सहयोग करने का आग्रह किया। राजा बुन्देला और उनके साथ आश्रय सिंह गप्पू आदि के स्वागत समारोह में धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, राजेश सिंह, सोनू छंगू, पृथ्वीराज तपस्वी, ऋतुराज तपस्वी, ऐडवोकेट धर्मेंद्र सिंह, कपूर सिंह अजय राजपूत, सुनील गुप्ता, देवब्रत त्रिपाठी, दीपू, नफीस छंगू आदि बुन्देली मौजूद रहे।

*बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति फतेहपुर ने राजा बुंदेला का किया भव्य स्वागत* *बुन्देलखण्ड पृथक राज्य में फतेहपुर को भी शामिल किया जाएगा- राजा बुन्देला* उत्तर प्रदेश फतेहपुर- बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के सहसंस्थापक, केंद्रीय प्रवक्ता देवब्रत त्रिपाठी और कपूर सिंह ने बुन्देलखण्ड की धरती पर जन्मे बुन्देलखंड के गौरव राजा जो कई फिल्मों व सीरियल में भी अपना नाम रोशन किया जो राजा बुन्देला के नाम से जाने जाते हैं जिनका आज फतेहपुर के राधा नगर में भव्य स्वागत किया । देवब्रत त्रिपाठी ने राजा बुन्देला को बक्सवाहा के जंगल को बचाने हेतु बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के 21 जून को चित्रकूट से दिल्ली साइकिल यात्रा की जानकारी दी और बुन्देलखण्ड पृथक राज्य को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रधानमंत्री मोदी जी के बीच हुई बैठक की जानकारी ली। राजा बुन्देला लखनऊ से चित्रकूट प्रवास में जा रहे थे । उन्होंने बताया कि वहा कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया जाना है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के मीडिया प्रभारी सुनील गुप्ता ने उन्हें फतेहपुर के प्रतिष्टित समाजसेवी अशोक तपस्वी जी से मुलाकात कराया जहाँ उन्होंने अशोक तपस्वी से मिलकर मिशन बुन्देलखण्ड के बारे में जाना। अशोक तपस्वी से राजा बुन्देला के परिचय की शुरुआत जैविक बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर हुई। राजा बुन्देला ने मराठी फिल्म तपस्वी का जिक्र भी किया और जाना कि अशोक तपस्वी ही उस फिल्म के निर्माता निर्देशक थे। राजा बुन्देला ने गोबर्धन परियोजना प्रोजेक्ट देखा और समाज सेवी अशोक तपस्वी जी के फार्म हाउस का निरीक्षण किया। अशोक तपस्वी जी के आवास में हुई लंबी बैठक में राजा बुन्देला ने तपस्वी जी को पद्मश्री में नोमिनेट कराने का आश्वसन दिया। अंत में उन्होंने उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के समृद्ध शाली बुन्देलखण्ड को पृथक राज्य बनाने में सभी के बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के आंदोलन में सहयोग करने का आग्रह किया। राजा बुन्देला और उनके साथ आश्रय सिंह गप्पू आदि के स्वागत समारोह में धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, राजेश सिंह, सोनू छंगू, पृथ्वीराज तपस्वी, ऋतुराज तपस्वी, ऐडवोकेट धर्मेंद्र सिंह, कपूर सिंह अजय राजपूत, सुनील गुप्ता, देवब्रत त्रिपाठी, दीपू, नफीस छंगू आदि बुन्देली मौजूद रहे।

77 Views