Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ना पूछो तुम मुझसे कहानी मेरी बड़े दर्द में

White ना  पूछो तुम मुझसे कहानी मेरी 
बड़े दर्द में थी जिंदगानी मेरी
थी कैसी रही जिंदगानी मेरी 
बड़े जख्म में थी रूहानी मेरी 
वो अम्बर से पूछो ओ सितारों गवाह दो 
मेरे घर की इक_इक दीवारों से पूछो 
थी कैसी रही जिंदगानी मेरी 
बड़े जख्म में थी रूहानी मेरी 
रखे थे छुपा कर वो रस्में मोहब्बत 
वो कसमें वो वादे वो निशानी तेरी 
ना  पूछो तुम मुझसे कहानी मेरी 
बड़े दर्द में थी जिंदगानी मेरी
ना मांगू वफाएं ना वो यादें ना वो बातें 
ना मागू दुआएं ना वो तरसती निगाहें 
ना वाजिब रहेगी वो रब से गिलाएँ मेरी 
ना गम में रहेगी अब वो जवानी मेरी 
ना  पूछो तुम मुझसे कहानी मेरी 
बड़े दर्द में थी जिंदगानी मेरी
थी कैसी रही जिंदगानी मेरी 
बड़े जख्म में थी रूहानी मेरी 
वो इश्क था मेरा ना था कोई तमाशा 
वो रातों की आधी सी बातें तेरी 
वो अधूरी सी थी  मुलाकाते तेरी
दी कैसी थी तूने वो सौगातें तेरी
ना  पूछो तुम मुझसे कहानी मेरी 
बड़े दर्द में थी जिंदगानी मेरी
थी कैसी रही जिंदगानी मेरी 
बड़े जख्म में थी रूहानी मेरी 
ना चाहु दिलाशा वो तेरे आने की आशा 
ना मागू रब से अब वो, कहानी.तेरी मेरी

©SmileyChait
  #safar ना  पूछो तुम मुझसे कहानी मेरी 
बड़े दर्द में थी जिंदगानी मेरी
थी कैसी रही जिंदगानी मेरी 
बड़े जख्म में थी रूहानी मेरी  SHIVANSH UP WALA KrissWrites Abhidev - Arvind Semwal  nnupur Anshu writer
chaitsunny8225

SmileyChait

New Creator

#safar ना पूछो तुम मुझसे कहानी मेरी बड़े दर्द में थी जिंदगानी मेरी थी कैसी रही जिंदगानी मेरी बड़े जख्म में थी रूहानी मेरी @SHIVANSH UP WALA @KrissWrites @Abhidev - Arvind Semwal @nnupur @Anshu writer #Life

144 Views