लाख कोशिश कर लो जो मेरा हैं वो तेरा हो नहीं सकता ये दुनिया जानती हैं जो मेरा हैं वो तेरा हो नहीं सकता मुहब्बत की बात करते करते हम यहाँ तक आ गये मैं लोगों से कहूँगा जो मेरा नबी हैं वो तेरा हो नहीं सकता लाखों करोड़ों हम को मिटाने की कोशिश में लगे हए हैं मगर मेरा जो इमान हैं कभी वो तेरा हो नहीं सकता बड़े बड़े जुल्म सहे हैं हम मगर फिर भी ना छोड़ा इमान ये जो मेरा सब्र हैं कभी वो तेरा हो नहीं सकता वो जो कहते हैं इस्लाम को मिटाने को वो खुद मिट गये सबको बता देगें जो मेरा दिन हैं कभी वो तेरा हो नहीं सकता #Islam #Din #Sbar #Imaan #Nabi #Ishaq #Nojoto #Arif