Nojoto: Largest Storytelling Platform

जी करता है मेरा भी , उन्मुक्त उड़ान को भर जाउँ, चू

जी करता है मेरा भी  ,
उन्मुक्त उड़ान को भर जाउँ,
चूम लूँ नीले आसमान को  ,
दूर तलक मैं  सैर लगाऊं ।।

कौओं की चौपाल लगाऊं ,
कोयलों संग मीठे गीत गुनगुनाऊँ ,
डाल डाल बंदरिया सताए ,
फुर्र फुर्र मैं उड़ता जाउँ ।

स्वछन्द उड़ानों का मैं प्यासा ,
आसमान में उड़ता जाउँ ,
चूमूँ नित्य नयी ऊँचाईयां,
बुलंदियों तक उड़ता जाउँ ।

धरती से लेकर अम्बर तक 
अपने पंख फैलाते जाऊँ,
जैसे "चंदन"चमके मस्तक पर ,
सितारा बन मैं भी टिमटिमाऊँ।।
                            --✍️चन्दन
                                        








 




 
 #NojotoQuote
जी करता है मेरा भी  ,
उन्मुक्त उड़ान को भर जाउँ,
चूम लूँ नीले आसमान को  ,
दूर तलक मैं  सैर लगाऊं ।।

कौओं की चौपाल लगाऊं ,
कोयलों संग मीठे गीत गुनगुनाऊँ ,
डाल डाल बंदरिया सताए ,
फुर्र फुर्र मैं उड़ता जाउँ ।

स्वछन्द उड़ानों का मैं प्यासा ,
आसमान में उड़ता जाउँ ,
चूमूँ नित्य नयी ऊँचाईयां,
बुलंदियों तक उड़ता जाउँ ।

धरती से लेकर अम्बर तक 
अपने पंख फैलाते जाऊँ,
जैसे "चंदन"चमके मस्तक पर ,
सितारा बन मैं भी टिमटिमाऊँ।।
                            --✍️चन्दन
                                        








 




 
 #NojotoQuote