Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे लिए तुम्हारा होना दुआओं के कुबूल होने जैसा है

मेरे लिए तुम्हारा होना दुआओं के कुबूल होने जैसा है,
तुम्हारा साथ होना, तुम्हारा पास होना,
तुम्हारे लिए कुछ करना ही तो है, मेरे जीने का एक बहाना है,
तुम्हे हंसाने के लिए मेरा बेकार जोक्स ट्राई करते रहना और क्या ही हमको आना है, 
और तुम्हारा उन जोक्स पर लुक देते रहना मेरे हंसते रहने का फसाना है,
और तुम्हें तंग कर कर के तुम्हे सताते रहना ही तो मेरे अंदर के बच्चे को
और तुम्हारे बचपन को खास बनाने का अफसाना है,
आज भी याद है मुझे, तुम्हारे वो नन्हे से हाथ जो मैंने पहली बार थामे थे,
तुम्हे खबर भी नहीं कितने सीक्रेट्स गोद में लेकर बस तुम्हे ही बताए थे,
वो पहलीबार जब तुमने चलने की कोशिश की थी,
वो पहला कदम जो तुमने मेरे तरफ बढ़ाया था,
तुम्हारे मुंह से पहला शब्द "dida" था जो सुनकर मन मेरा मुस्कुराया था,
तुम्हें देखकर ही तो सबसे पहले प्यार का मतलब समझ आया था,
तुमको गोद में लेकर कितने एहसास के सही मायना समझ पाए थे
तुम्हे क्या कहे अब
तुम्हे उदास देख हम परेशान हो जाते हैं
इच्छाएं तुम मारती हो और मेरे अंदर भी कुछ मर ही जाता है
तुम्हारे लिए चाहकर भी कुछ जब नही कर पाते हैं
तब खुद पर गुस्सा बहुत आजाता है,
माफ कर पाओगी तो कर देना अपनी दीदी को
उसे सोचने में वक्त लग जाता है
और शायद अब हिम्मत नहीं उसमें इसलिए
अब उससे सोचने के शिवाए कहा कुछ हो पाता है
पर फिर भी सच कहना मेरे कुछ जोक्स से हसी तो आही जाता है😉 Picture credit: purana album se yaadein....
#merimonu #monukisimba #साथी #mywritingmywords #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters #love
मेरे लिए तुम्हारा होना दुआओं के कुबूल होने जैसा है,
तुम्हारा साथ होना, तुम्हारा पास होना,
तुम्हारे लिए कुछ करना ही तो है, मेरे जीने का एक बहाना है,
तुम्हे हंसाने के लिए मेरा बेकार जोक्स ट्राई करते रहना और क्या ही हमको आना है, 
और तुम्हारा उन जोक्स पर लुक देते रहना मेरे हंसते रहने का फसाना है,
और तुम्हें तंग कर कर के तुम्हे सताते रहना ही तो मेरे अंदर के बच्चे को
और तुम्हारे बचपन को खास बनाने का अफसाना है,
आज भी याद है मुझे, तुम्हारे वो नन्हे से हाथ जो मैंने पहली बार थामे थे,
तुम्हे खबर भी नहीं कितने सीक्रेट्स गोद में लेकर बस तुम्हे ही बताए थे,
वो पहलीबार जब तुमने चलने की कोशिश की थी,
वो पहला कदम जो तुमने मेरे तरफ बढ़ाया था,
तुम्हारे मुंह से पहला शब्द "dida" था जो सुनकर मन मेरा मुस्कुराया था,
तुम्हें देखकर ही तो सबसे पहले प्यार का मतलब समझ आया था,
तुमको गोद में लेकर कितने एहसास के सही मायना समझ पाए थे
तुम्हे क्या कहे अब
तुम्हे उदास देख हम परेशान हो जाते हैं
इच्छाएं तुम मारती हो और मेरे अंदर भी कुछ मर ही जाता है
तुम्हारे लिए चाहकर भी कुछ जब नही कर पाते हैं
तब खुद पर गुस्सा बहुत आजाता है,
माफ कर पाओगी तो कर देना अपनी दीदी को
उसे सोचने में वक्त लग जाता है
और शायद अब हिम्मत नहीं उसमें इसलिए
अब उससे सोचने के शिवाए कहा कुछ हो पाता है
पर फिर भी सच कहना मेरे कुछ जोक्स से हसी तो आही जाता है😉 Picture credit: purana album se yaadein....
#merimonu #monukisimba #साथी #mywritingmywords #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters #love
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator