Nojoto: Largest Storytelling Platform

वृंदावन के कुंज गली में खेले होली कृष्ण कन्हैया ।

वृंदावन के कुंज गली में खेले होली कृष्ण कन्हैया ।
राधा राधा कहकर पुकारे बोले मिश्री सी मीठी बतिया ।
बोले आजा राधा मोरि तोहें रंग लगाऊं मैं ।
प्रेम रंग में तुमको रंग दूं आजा रास रचाऊं मैं ।
मोहे ना तडपा मोरी राधा मोरी बंसी तुम्हें पुकारे रे ।
राधा राधा राधा कहकर हर बार तेरा नाम ऊंचारे रे ।
आजा राधा तोरे बिन अब तो रहा ना जाएं रे ।
अब ना तनिक भी देरी कर तू आजा तोहें रंग लगाऊं मैं ।।

©Anit kumar #holi2021#ब्रज_की_होली
#हैप्पी_होली_ऑल_नोजोटो_फैमिली
वृंदावन के कुंज गली में खेले होली कृष्ण कन्हैया ।
राधा राधा कहकर पुकारे बोले मिश्री सी मीठी बतिया ।
बोले आजा राधा मोरि तोहें रंग लगाऊं मैं ।
प्रेम रंग में तुमको रंग दूं आजा रास रचाऊं मैं ।
मोहे ना तडपा मोरी राधा मोरी बंसी तुम्हें पुकारे रे ।
राधा राधा राधा कहकर हर बार तेरा नाम ऊंचारे रे ।
आजा राधा तोरे बिन अब तो रहा ना जाएं रे ।
अब ना तनिक भी देरी कर तू आजा तोहें रंग लगाऊं मैं ।।

©Anit kumar #holi2021#ब्रज_की_होली
#हैप्पी_होली_ऑल_नोजोटो_फैमिली