Dosti. दूरियां चाहे कितनी भी हो दिल में जगह तुम्हारी हमेशा रहेगी। मुलाकात रोज ना हो तुमसे पर प्यारी बाते तुमसे हमेशा होगी। तुम्हे देख ना पाए कभी तुम्हारी कमी हमेशा महसूस होंगी। तुम्हारे दर्द ना देख पाऊ, पर आंखे ज़रूर हमारी भी रोऐंगी। दूरियां चाहे कितनी भी हो दिल में जगह तुम्हारी हमेशा रहेगी। इन हवाओ से हमें तुम्हारी सादगी मिलेगी। तुम्हारी कॉल की हमें ज़रूरत रहेगी। तुम्हे पाने की हमेशा ईच्छा रहेगी। दूरियां चाहे कितनी भी हो दिल में जगह तुम्हारी हमेशा रहेगी। कल शायद तुम्हे देख ना पाऊं । बिना मिले तुमसे चले जाए । एक अधूरी आस रहेगी । दूरियां चाहे कितनी भी हो पर दिल में जगह तुम्हारी हमेशा रहेगी। #Friendship#QuandA दूरियां चाहे कितनी भी हो दिल में जगह तुम्हारी हमेशा रहेगी। Long Distance Friendship ❤️