तेरी बॉहे ========= तेरी बांहों मे सो जाऊ मैं मीठे सपनो मे खो जाऊ मैं चंदा भी शर्मा जाए तुझ पर ऐसा प्यार लुटाऊ मैं जब से प्यार हुआ है तुझ से ख़ुशी से झूमी जाऊ मैं एक पल भी तुझ बिन करार ना आऐ क्यों ऐसी हो जाऊ मैं साजन तू है मेरी मंजिल तुझ तक पहुंच ना पाऊ मैं बिन तेरे प्यार के अब तो मछली बन छटपटांऊ मैं इन्तज़ार करुँगी उस दिन का जब बांहों मे तेरी हूँगी मैं और बिन बोले ही आँखो से पढ़ लेना जो कुछ ना बोलू मैं तेरी बांहों मे जन्नत मेरी इस जन्नत मे रहना चाहु मैं प्यार करती हूँ तुझ से बहुत ये कहने से शरमऊ मैं ©Pooja Udeshi #baahayn तेरी बाहे #pyaar #Isq #muhobbat #Moon