जब कभी हमारी आखिरी मुलाकात होगी उसमें सिर्फ़ तेरी मेरी चाहत की बात होगी तुम बिछड़ जाओगी एक दिन यह ख़बर थी मुझे मेरी तड़पती सुबह की अब कहाँ चाँदनी रात होगी दिल कहेगा उनसे आखिरी बार मेरे करीब आ जा अपनी बाहों में समा ले मुझे , तू थोड़ी देर और ठहर जा ❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️ 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 💘 दिल बेचारा 💘 तुझे पाने की हर उम्मीद मेरी ज़िन्दगी का आखिरी सहारा है मेरी लहराती हुई मौजों का तू सबसे सुंदर किनारा हैं ।।