Nojoto: Largest Storytelling Platform

"परिश्रम का फल" परिश्रम से मिलेगा जो कुछ भी तुम च

"परिश्रम का फल"

परिश्रम से मिलेगा जो कुछ भी तुम चाहते हो,
करते रहो परिश्रम निरंतर अगर कुछ बनना चाहते हो..!

परिश्रम का फल मिलेगा तुम्हें तुम्हारे यूँ अभ्यास से,
कभी भी तुम न घबराना अपने इस प्रयास से..!

परिश्रम ही मनुष्य को जगत में महान बनाता है,
करते फिर सब इज्जत हैं जो परिश्रम को अपनाता है..!

करते रहो निरंतर परिश्रम जब तक मुकाम न पाओ,
प्रयास करो तब तक जीवन में श्रेष्ठ न तुम कहलाओ ..!

परिश्रम ही एक दिन यूँ तुमको जीवन में विराट बनाता है,
परिश्रम करने से आख़िर तू क्यों घबराता है..!

परिश्रम से ही संसार में लोगो ने अपना नाम किया,
ज़माने के तानों ने भी झुक कर फिर उनको सलाम किया..!

©SHIVA KANT
  #akelapan #parishramkafal