तुझे देखे ज़माना हो चुका है, तेरा मेरा किस्सा पुराना हो चुका है। लबों पर ज़िक्र होता नहीं तेरा, लेकिन दिल को धड़के ज़माना हो चुका है। ज़रूरी है मोहब्बत में वफ़ाएँ, लेकिन ये तरीका पुराना हो चुका है। कैसी शिकायत, कैसे सवाल, के तू भी अब तो बेगाना हो चुका है। जो भूली न जा सके वो ही मोहब्बत है, लेकिन इश्क़ भी अब बदलते मौसम सा हो चुका है। ©swati singh bhadauria #हमे बिछड़े# #nojohindi #nojatoquotes #nojatolove #nojotodec ISHQ परस्त عشق sunayana jasmine Ravi vibhute ISHQ परस्त عشق sunayana jasmine Rakhee ki kalam se Pramodini Mohapatra