Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जीवन एक यात्रा है जिसके मुसाफ़िर हैं हम, कब

White जीवन एक यात्रा है
जिसके मुसाफ़िर हैं हम, 
कब शुरु कब होगी खत्म
इस सच से अनजान हैं हम, 
कुछ सपने हैं, कुछ अपने हैं, 
ईश्वर ने भाग्य में हैं जो लिखे
ख़ुशी के पल ना जाने कितने हैं, 
हम कठपुतली हैं ईश्वर के हाथ की
उसकी ड़ोर से बंधकर करते नृत्य हैं, 
एक दिन पंख पखेरु बन है उड़ जाना सबको
ज़िंदगी के सफ़र का कड़वा हम जानते ये सत्य हैं।

©Sonal Panwar
  #sad_quotes #Jeevan  #Jeevaneksafar #safar #SAD #sad_feeling #Yatra #Poetry #hindiwriters #Nojoto