Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूरी दुकान खरीद लाऊगा फूलों की, हर लडके का गुलाब क

पूरी दुकान खरीद लाऊगा फूलों की, हर लडके का गुलाब का फूल आकर मैं तुमको दे दूगा। लेकिन दो दिलो के बीच नफरत पैदा करने वालो, दो दिलो को तोडने की कोशिश वालो से, मै बस इतना कहना चाहूगा। क्यों किसी के प्यार के दुश्मन बनते है। लडकी, लडका अगर बलिग है। अपनी मर्जी से मिल जुल, एक दूसरे को किस रहे है। तो फिर तुम क्यो कबाब मे हड्डी बनते हो, क्या तुम रंडवे हो, या फिर तुम्हे कोई लडकी भाव नही दे रही, क्या तुम्हारे पापा मम्मी के बीच प्यार नही, अगर प्यार नही होता, तो तुम कैसे होते, यहाँ अपना गला फाड के चिल्ला कैसे रहे होते, दो दिलो के बीच आग कैसे लगा रहे होते। सुधर जाओ, नही तो तुम्हे कान के नीचे हम एक कस के देते।

©Sunil Kumar Sharma
  #NojotoHindistory #पूरी..........