जलाकर दिल को तुम्हें दिया रौशनी मैंने। बता दो ये ज़रा,क्या ग़म दिया कभी मैंने।। दिल की दुनिया क्यों, वीरान सी रहती है। क्या सिखा नहीं है ,जीना ज़िन्दगी मैंने।। एक मुद्दत से न बदला , दिल का मौसम। ग़म को जब से, लिख दिया खुशी मैंने।। होता नहीं,यकीं अब मुझे, तुम पर लोगों। देखली करके, एक बार, आशिक़ी मैंने।। "सानी" कोई हमदर्द तेरा ज़माने में नहीं। लिखकर मिटा दी एक और कहानी मैंने।। ( Md Shaukat Ali "Saani") #leftalone💔 #nojonews #HEART_BROKEN