Nojoto: Largest Storytelling Platform

मानती हूं यारो रमजान आया है पर ये मत भूलो की देश

मानती हूं यारो रमजान आया है 
पर ये मत भूलो की देश में महामारी का साया है
पता है सब के दिल नाराज हैं
क्यू की नहीं आ रही प्रार्थना और अजान की आवाज है।
कुछ दूरियां बढ़ाएंगे तो हम सब के लिए अच्छा होगा
ऐसा करने से ही हमारा आने वाला कल हसीन होगा
देश की हिफाजत हमारे हातो मै है
चलो सब मिल कर पूरी दुनिया के लिए दुआ करे
घर को ही बना दे मंदिर और मस्जिद
चलो मिल कर दुआ करे
आपस मैं रखे दूरी और
लॉकडाउन का पालन करे
कर के करोना का खात्मा
देश में करोना को हरा कर
देश की जीत मनाए
stay home stay safe #CARONA 
#Gocarona
मानती हूं यारो रमजान आया है 
पर ये मत भूलो की देश में महामारी का साया है
पता है सब के दिल नाराज हैं
क्यू की नहीं आ रही प्रार्थना और अजान की आवाज है।
कुछ दूरियां बढ़ाएंगे तो हम सब के लिए अच्छा होगा
ऐसा करने से ही हमारा आने वाला कल हसीन होगा
देश की हिफाजत हमारे हातो मै है
चलो सब मिल कर पूरी दुनिया के लिए दुआ करे
घर को ही बना दे मंदिर और मस्जिद
चलो मिल कर दुआ करे
आपस मैं रखे दूरी और
लॉकडाउन का पालन करे
कर के करोना का खात्मा
देश में करोना को हरा कर
देश की जीत मनाए
stay home stay safe #CARONA 
#Gocarona