दुविधा -------- जो कुंवारे शादी करने में ढूंढते हैं सुविधा। उन्हें क्या पता शादीशुदा पुरुषों की क्या दुविधा? पत्नी के लिए कुछ उपहार यदि नहीं ले जाओगे। तो "मैं होती ही हूँ कौन तुम्हारी" वाले ताने पाओगे।। और यदि कोई भला आदमी उपहार लेकर जाएगा। तो लाओ कितने भी श्रम से उसे पसन्द न आएगा।। घूमना चाहो जो साथ पैदल उससे चला न जाएगा। शॉपिंग के लिए कितना भी पैदल उनका साहस ले जाएगा।। तुम थकोगे वह न थकेगी तुमको थका डालेगी। सैकड़ो दुकानों पर मोलभाव से तुमको छका डालेगी।। मायके जाने के लिए तो वो तैयार होगी मिनटों में। पर जाओगे ससुराल से लाने तैयार होगी घण्टो में।। वहाँ केवल बाय ही उनकी होती है आधे घण्टे की। सहनशीलता रोती है तब देख के हालत बन्दे की।। अभी कुंवारे जाओ समझ समझाता हूँ मैं बहुधा। समझ जाओ अंतर तुम भी क्या सुविधा क्या दुविधा? #hasyavyang #हास्य_व्यंग्य #हास्य #हंसी #मुस्कान #laugh #laughter दुविधा -------- जो कुंवारे शादी करने में ढूंढते हैं सुविधा।