Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो कागज़ आज भी कोरा होता स्याह तू गर उसमें शामिल कभ

वो कागज़ आज भी कोरा होता
स्याह तू गर उसमें शामिल कभी ना होता
वो बेजुबां बहुत छटपटाया होगा
 उसके दामन में जब तेरा दाग लगा होगा
करता भी क्या वो
शायद तेरा दर्द उसे अपना सा लगा होगा
बहुत दर्द हुआ होगा जब तूने
उसके दर्द को अपने भीतर सजाया होगा
 अश्क़ पी पाता कोई 
ऐसा हमदर्द ना मिला होगा
तभी वो तुझ पर बरसा होगा
करता भी क्या वो
तू श्याम ना होता
उसे किसी हद तक मिटा जाता
तेरे इस श्याम रंग में वो खुद डूब गया होगा
तेरे एहसास समझा होगा
तेरे ज़ज्बात पढ़ा होगा
तब जाकर उसने कहीं ये तेरा दर्द पिया होगा
शायद किसी जन्म का कोई कर्ज रहा होगा
तभी तो ये लिख-लिख कर खुद पर गुमान करता 
तू हर बार इसके गम को सहता रहता। #lost 
#kagaz 
#kagazkikalam 
#kagazkivedna
वो कागज़ आज भी कोरा होता
स्याह तू गर उसमें शामिल कभी ना होता
वो बेजुबां बहुत छटपटाया होगा
 उसके दामन में जब तेरा दाग लगा होगा
करता भी क्या वो
शायद तेरा दर्द उसे अपना सा लगा होगा
बहुत दर्द हुआ होगा जब तूने
उसके दर्द को अपने भीतर सजाया होगा
 अश्क़ पी पाता कोई 
ऐसा हमदर्द ना मिला होगा
तभी वो तुझ पर बरसा होगा
करता भी क्या वो
तू श्याम ना होता
उसे किसी हद तक मिटा जाता
तेरे इस श्याम रंग में वो खुद डूब गया होगा
तेरे एहसास समझा होगा
तेरे ज़ज्बात पढ़ा होगा
तब जाकर उसने कहीं ये तेरा दर्द पिया होगा
शायद किसी जन्म का कोई कर्ज रहा होगा
तभी तो ये लिख-लिख कर खुद पर गुमान करता 
तू हर बार इसके गम को सहता रहता। #lost 
#kagaz 
#kagazkikalam 
#kagazkivedna
shilpigupta1124

shilpigupta

New Creator