Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपने सारे सपने हैं कहने को बस अपने हैं है द

White सपने सारे सपने हैं
कहने को बस अपने हैं 
है दूजा कौन जो फिकर करे 
परिवारों की 
बीच भंवर में फ़सी पड़ी है किसे है चिंता 
पतवारों की 
उन्हें चाहिए आजादी 
चाहे मर्यादा मरघट में जाए 
अपने जीस्त से मतलब है 
चाहे रिश्तो में खटपट आए 
यही है दुनिया यही कहानी सबकी है 
चली आ रही है युगों युगों से
न तब की है न अब की है 
कौन करे मेल- मिलाप 
कौन हलक से हमदर्दी बाँटे 
जब लगा है खून दांतो में एकलापन का 
कौन अपने - पराये का दूरी काटे


रहो रुखसत रहो खफ़ा 
बस ऊपर वाले का खयाल रहे 
है नहीं क्यूँ  सब के संग मेरा मन 
बस यही अंतर्मन में सवाल रहे

©naveenlupoetry #Sad_Status  hindi poetry on life poetry lovers hindi poetry poetry in hindi deep poetry in urdu
White सपने सारे सपने हैं
कहने को बस अपने हैं 
है दूजा कौन जो फिकर करे 
परिवारों की 
बीच भंवर में फ़सी पड़ी है किसे है चिंता 
पतवारों की 
उन्हें चाहिए आजादी 
चाहे मर्यादा मरघट में जाए 
अपने जीस्त से मतलब है 
चाहे रिश्तो में खटपट आए 
यही है दुनिया यही कहानी सबकी है 
चली आ रही है युगों युगों से
न तब की है न अब की है 
कौन करे मेल- मिलाप 
कौन हलक से हमदर्दी बाँटे 
जब लगा है खून दांतो में एकलापन का 
कौन अपने - पराये का दूरी काटे


रहो रुखसत रहो खफ़ा 
बस ऊपर वाले का खयाल रहे 
है नहीं क्यूँ  सब के संग मेरा मन 
बस यही अंतर्मन में सवाल रहे

©naveenlupoetry #Sad_Status  hindi poetry on life poetry lovers hindi poetry poetry in hindi deep poetry in urdu