Nojoto: Largest Storytelling Platform

आपके हर कदमों के निशान, जमीन पर नहीं, आपके हर कदमो

आपके हर कदमों के निशान,
जमीन पर नहीं,
आपके हर कदमों के निशान,
जमीन पर नहीं,
मेरी रूह से होकर गुजरते हैं,
बस अंतर,
इस बात का है,
शायद आपको समझने थोड़ा वक्त लग रहा है,
कहते हैं ना,
समय से बड़ा कोई बलवान नहीं,
समय से पहले किसी कुछ मिला नहीं,
ऐसे ही कुछ है,
इसी विश्वास मैं हूं,
अपना भी समय आएगा,
कभी ना कभी,
एहसास जरूर होगा आपको,
कभी ना कभी,
आपके हर कदमों के निशान,
जमीन पर नहीं,
मेरी रूह से गुजरते हैं।। #fellinginmyword.....
आपके हर कदमों के निशान,
जमीन पर नहीं,
आपके हर कदमों के निशान,
जमीन पर नहीं,
मेरी रूह से होकर गुजरते हैं,
बस अंतर,
इस बात का है,
शायद आपको समझने थोड़ा वक्त लग रहा है,
कहते हैं ना,
समय से बड़ा कोई बलवान नहीं,
समय से पहले किसी कुछ मिला नहीं,
ऐसे ही कुछ है,
इसी विश्वास मैं हूं,
अपना भी समय आएगा,
कभी ना कभी,
एहसास जरूर होगा आपको,
कभी ना कभी,
आपके हर कदमों के निशान,
जमीन पर नहीं,
मेरी रूह से गुजरते हैं।। #fellinginmyword.....