Nojoto: Largest Storytelling Platform

विद्या देवी का भाषण बहनों और उनके भाइयों मैं

विद्या देवी का भाषण 


  बहनों और उनके भाइयों  मैं आपकी बहन विद्या देवी, जो आप लोगों के बीच से ही हूँ आज इस चुनावी रैली  या यूँ कहूँ कि "मिलन समारोह" में आप सब का इस मंच से हार्दिक स्वागत करती हूँ !  सर्वप्रथम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अपना क़ीमती समय निकालकर यहाँ पर आने के लिए।

 मैं आपके  विधानसभा क्षेत्र रायपुर से विधायक  पद हेतु दावेदारी कर रही हूँ।  वैसे भाषण की तो कोई आवश्यकता नहीं थी पर फिर भी देना ही होगा ।मैं जानती हूँ कि मेरा भाषण उतना ही महत्वपूर्ण होगा जितने "यूट्यूब के ऐड"... वैसे मुझे भाषण देना तो आता नहीं है पिछले दो प्रधानी के चुनाव मैं बिना भाषण दिए ही जीत गई । पर क्या है ना यह बात अब थोड़ी "बड़े क्षेत्र" तक आ गई ।

वैसे मुझे पता है कि मैं चुनाव जीत ही जाऊँगी पर फिर भी पार्टी ने कहा तो मुझे ऐसा करना पड़ेगा... मैं यहाँ आपसे ढेर सारे वादे करने आई हूँ पूरा होने की कोई गारंटी नहीं है ।
विद्या देवी का भाषण 


  बहनों और उनके भाइयों  मैं आपकी बहन विद्या देवी, जो आप लोगों के बीच से ही हूँ आज इस चुनावी रैली  या यूँ कहूँ कि "मिलन समारोह" में आप सब का इस मंच से हार्दिक स्वागत करती हूँ !  सर्वप्रथम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अपना क़ीमती समय निकालकर यहाँ पर आने के लिए।

 मैं आपके  विधानसभा क्षेत्र रायपुर से विधायक  पद हेतु दावेदारी कर रही हूँ।  वैसे भाषण की तो कोई आवश्यकता नहीं थी पर फिर भी देना ही होगा ।मैं जानती हूँ कि मेरा भाषण उतना ही महत्वपूर्ण होगा जितने "यूट्यूब के ऐड"... वैसे मुझे भाषण देना तो आता नहीं है पिछले दो प्रधानी के चुनाव मैं बिना भाषण दिए ही जीत गई । पर क्या है ना यह बात अब थोड़ी "बड़े क्षेत्र" तक आ गई ।

वैसे मुझे पता है कि मैं चुनाव जीत ही जाऊँगी पर फिर भी पार्टी ने कहा तो मुझे ऐसा करना पड़ेगा... मैं यहाँ आपसे ढेर सारे वादे करने आई हूँ पूरा होने की कोई गारंटी नहीं है ।