Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू वफा कर, वो दफा करेगा, रफा -दफा आप की जफा

White तू वफा कर, वो दफा करेगा,
रफा -दफा आप की जफा करेगा।
एक दफा न सौ दफा करेगा,
रफा -दफा आप की जफा करेगा।
तू वफादार है तो क्या,
जानवर खूब है कुत्ता,
लाद गाड़ी, घर सफा करेगा,
रफा -दफा आप की जफा करेगा।
हो कहां आप का जाना,
वो दिशा क्या,दशा हो क्या,
हादसा हो,हक नफा करेगा,
रफा -दफा आप की जफा करेगा।

©BANDHETIYA OFFICIAL
  #वफादार कुत्ता भी है।

#वफादार कुत्ता भी है। #कोट्स

126 Views