Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुनाव ने जब मुझ पर अपना रंग जमाया था, बीवी के आगे

चुनाव ने जब मुझ पर अपना रंग जमाया था,
बीवी के आगे अपना प्रश्न मैंने यों बढ़ाया था।

हमारे तो श्रीमती जी आजकल हाल बेहाल है,
शादी को हो गए देखो अब पूरे पाँच साल है।

क्या फिर से चुनाव का नया दौर कोई चलेगा,
नई सरकार चुनने का कोई मौका भी मिलेगा।

या अपने गम को दिल में ही छुपाना पड़ेगा,
इसी सरकार से हमें फिर काम चलाना पड़ेगा।

सुनते ही बीवी का आसमान पे चढ़ गया पारा 
झाड़ू लेकर पीछे भागी मैं हुआ नौ दो ग्यारह।

#laughterkefatke  यह कॉमेडी है जरा हट के!

©SumitGaurav2005
  #election #Memes #cartoon #comedy #funny #Humour  #laughterkefatke #fun #sumitgaurav #Nojotocomedy