फेंकने का मन ही नही करता टूटी-बिखरी चीजों को... चाहे हो वो खेल खिलौने चाहे हो वो रिश्ते! टूट बिखरकर भी ये दिल मे ऐसी जगह बना लेते, हृदय में एक नया भाव दे देते। रिश्ते का टूट बिखरकर फिर दिल में जगह बनाकर बेमिसाल रिश्ते का जन्म ले लेते। टूटे बिखरे खेल खिलोने को अपनाकर हम अपना पर्यावरण को सरंक्षित कर लेते और दिल मे इनके लिए जगह बना लेते......... चीज़ों की तरह कुछ लोग भी चुपके से हमारी ज़िंदगी में ऐसी जगह बना लेते हैं कि उन के ख़राब हो जाने के बावजूद हम उन्हें मन से नहीं निकाल पाते। प्रिय लेखको। Collab करें YQDidi के संग। #टूटी_बिखरी_चीज़ें #collab_yqdidi #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine