White •••••धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं••••• " यह त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है " धार्मिक ग्रंथों के अनुसार धनतेरस शब्द का अर्थ है 'धन' और 'तेरस', मतलब धन का तेरह गुना होना है। माना जाता है कि इस दिन झाड़ू ,सोना-चांदी, वाहन, घर, जमीन व अन्य वस्तुओं की खरीदारी करने से घर में बरकत बनी रहती हैं। यही नहीं आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है। आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रगट हुए थे। जिस कारण से हर वर्ष धनतेरस को धन्वंतरि जयंती के नाम से मनाया जाता है | ...... ©Radha Kumari #Dhanteras #29_Oct_24 #Happy_Dhanteras #GaneshjiiMataLakshmi