कब आओगे तुम...? तुम्हारे लिए मेरे प्रेम की सीमा इस ब्रह्मांड के जैसे ही असीमित है.... जानाँ तुम्हारे प्रेम की चाह में बिखर गई हूं मेघों जैसे मुझे खुद में समहित करो तुम अब और पूर्ण करो ये हमारे प्रेम का आसमान...! तो आख़िर अपने प्रेम से, कब अनंत करोगे तुम मुझे...? #कब_आओगे_तुम 6 #इंतजार #आसमान #जानाँ #yqdidi #soulfulshunya