Nojoto: Largest Storytelling Platform

धू धू करता जल जायेगा, जब तेरा अंतिम में होगा अंत म

धू धू करता जल जायेगा, जब तेरा अंतिम में होगा अंत
मैं मेरा और अभिमान ये तेरा ,तुझको करता भृंत
तू तेरा सब यही रह जायेगा, फ़िर क्यों करता हैं घमंड 
तू नहीं खुद में सब मिट्टी का,और इस देह का होंगा अंत 
तू तेरा ख़ुद किरायेदार हैं,और तेरा मालिक हैं वो भगवंत
एक दिन सब कुछ ढल जायेगा, बस यही तेरा हैं लिखंत
सच से क्यों डरता फिरता है, सब विधना का हैं विधिवंत
तू जो इतना जोड़ रहा है, नाजा पायेगा कुछ भी तेरे संग
तू ना रहेगा एक दिन पगले, बस रह जायेगा तेरा वंश
तू व्यर्थ ही इनकी चिंता करता, यही वंश करेगा तेरा पूर्णअंत 
तू और तेरा कर्म बस तेरे साथ चलेगा, जब हो जायेगा तेरा अंत
विधि का यही विधान हैं चलता, कर अच्छा तो होगा अच्छा और बन जायेगा संत
तू ही रचयिता तू ही लिखेगा, अपने कर्मो के हिसाब का जीवनग्रंथ


होलिका दहन कि हार्दिक शुभेक्षा 🔥🙏🎇

©SmileyChait
  #holikadahan जीवन और तेरा कर्म  Kavi Nitin Nitish Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) SHIVANSH UP WALA Kumar Abhi Author Shivam kumar Mishra