Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत में क्यों जरूरी है कुबऻनी देना, जब हम तुम

 मोहब्बत में क्यों जरूरी है कुबऻनी देना,
जब हम तुम साथ है ,
तो हमेशा क्यों नहीं रह सकते,
क्यों जिंदगी के हर एक पल में ,
मैं क्यों न देखूं तुम्हें ?
तुम मेरी पसंद हो ,
फिर क्यों मैं किसी और में ,
घर ढूंढने की कोशिश करू ।
अगर तुम नही हो मेरे आनेवाले पल में,
छोड़ दो हाथ मेरा ,
तोड़ दो उम्मीद मेरी,
बचा लो मुझे मुझसे  ,
अब मेरी मोहब्बत खुदगर्ज हो रही है,
तुम्हारे साथ चलना मुश्किल हो रहा है ।।

©Priya 
  Mohbbat mein kyun zaruri hai..
#Mohbbat #zaruri
priya6173684414522

Priya

New Creator

Mohbbat mein kyun zaruri hai.. #Mohbbat #zaruri #Poetry

27 Views