Nojoto: Largest Storytelling Platform

KP NEWS for the same for me to get the same for me

KP NEWS for the same for me to get the same for me 5555555555

©KP EDUCATION HD
  भाद्रपद चातुर्मास के चार पवित्र महीनों का दूसरा मास है. चातुर्मास श्रावण मास से शुरू होकर कार्तिक मास में खत्म होता है. यह मास एक सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर को भाद्रपद स्नान-दान की पूर्णिमा को समाप्त होगा. इस माह सनातन धर्मावलंबियों के कई अहम व्रत और त्योहार मनायेंगे जायेंगे. इसमें जहां हिंदुओं का कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, गणेश चतुर्थी, राधाष्टमी, कर्मा-धर्मा एकादशी, विश्वकर्मा पूजा मनाया जायेगा, वहीं जैन धर्मावलंबियों का 10 दिनों तक चलने वाला पर्युषण महापर्व 19 सितंबर से शुरू होगा. जबकि कैथोलिक समुदाय के लोग आठ सितंबर को माता मरियम का जन्मोत्सव मनायेंगे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर

janmashtami 2023 date

भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष के अर्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र में छह सितंबर यानी बुधवार को गृहस्थजन योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके अलावे इस दिन रवियोग, जयंती योग, सिद्ध योग व सर्वार्थसिद्धि योग का सुयोग बन रहा है.
kptailor7877

KP EDUCATION HD

Silver Star
New Creator
streak icon224

भाद्रपद चातुर्मास के चार पवित्र महीनों का दूसरा मास है. चातुर्मास श्रावण मास से शुरू होकर कार्तिक मास में खत्म होता है. यह मास एक सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर को भाद्रपद स्नान-दान की पूर्णिमा को समाप्त होगा. इस माह सनातन धर्मावलंबियों के कई अहम व्रत और त्योहार मनायेंगे जायेंगे. इसमें जहां हिंदुओं का कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, गणेश चतुर्थी, राधाष्टमी, कर्मा-धर्मा एकादशी, विश्वकर्मा पूजा मनाया जायेगा, वहीं जैन धर्मावलंबियों का 10 दिनों तक चलने वाला पर्युषण महापर्व 19 सितंबर से शुरू होगा. जबकि कैथोलिक समुदाय के लोग आठ सितंबर को माता मरियम का जन्मोत्सव मनायेंगे. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6 सितंबर janmashtami 2023 date भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष के अर्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी तिथि एवं रोहिणी नक्षत्र में छह सितंबर यानी बुधवार को गृहस्थजन योगेश्वर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके अलावे इस दिन रवियोग, जयंती योग, सिद्ध योग व सर्वार्थसिद्धि योग का सुयोग बन रहा है. #astrologynormal

182 Views