Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस्सा हमारा भी होता , ये दिल आवारा भी होता धक

किस्सा हमारा भी होता , ये  दिल  आवारा  भी  होता
धक्के में  ही रही जिंदगी , वरना नाम हमारा भी होता

कोरे कागज , स्याही कलम , कुछ  काम  भी  लेते हम
मंजिल भी मिल जाती हमें , जो साथ तुम्हारा भी होता

किस्से-कहानी के दरमियाँ , किरदार  मेरा  मरता  गया
दुआ  ही  कहाँ की  उसने , जो  जन्म दोबारा  भी होता

ये  दिल जलाने  वाली बातें , सुनने   वाले  हमदर्द  नहीं
जो  हाथ  पकड़  लेती तुम , दुखों का किनारा भी होता

-knk

























.

©Kanak Guri 🖤🖤

#Light #kanaklakhesar #Shayar #gazal
किस्सा हमारा भी होता , ये  दिल  आवारा  भी  होता
धक्के में  ही रही जिंदगी , वरना नाम हमारा भी होता

कोरे कागज , स्याही कलम , कुछ  काम  भी  लेते हम
मंजिल भी मिल जाती हमें , जो साथ तुम्हारा भी होता

किस्से-कहानी के दरमियाँ , किरदार  मेरा  मरता  गया
दुआ  ही  कहाँ की  उसने , जो  जन्म दोबारा  भी होता

ये  दिल जलाने  वाली बातें , सुनने   वाले  हमदर्द  नहीं
जो  हाथ  पकड़  लेती तुम , दुखों का किनारा भी होता

-knk

























.

©Kanak Guri 🖤🖤

#Light #kanaklakhesar #Shayar #gazal