Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम होंगे कामयाब (डरना नहीं है, लड़ना है) *********

हम होंगे कामयाब (डरना नहीं है, लड़ना है)
*********************************

 इक्किस दिन तक आज से, घर में रहिए बंद,
मिलकर करना है हमें, कोरोना को मंद ।

 तोड़ सके यदि हम सभी, कोरोना की चैन,
दुनिया मानेगी हमें, जग का सूपरमैन ।

 हे दुर्गे, नवरात्रि में, कर दे ऐसा खेल,
थम जाएं इस देश में,कोरोना की रेल।

 हर हिंदुस्तानी जगे, जागे हिंदुस्तान,
आओ मिलकर बचा लें, दुश्मन से इंसान।

 धर्म-जाति सब छोड़ दो,सहकर थोड़ा क्लेश।
अपने घर में बैठिए, तभी बचेगा देश।

 लक्ष्मण रेखा खिंची है,लांघ न जाना आप,
वरना रावण खड़ा है, दे जाएगा ताप ।

 आज परिक्षा की घड़ी, संयम रखो सुजान,
हारेगा हर कोरोना,जीतेगा इंसान।

सुरेश मिश्र सटल त गईल बेटा
हम होंगे कामयाब (डरना नहीं है, लड़ना है)
*********************************

 इक्किस दिन तक आज से, घर में रहिए बंद,
मिलकर करना है हमें, कोरोना को मंद ।

 तोड़ सके यदि हम सभी, कोरोना की चैन,
दुनिया मानेगी हमें, जग का सूपरमैन ।

 हे दुर्गे, नवरात्रि में, कर दे ऐसा खेल,
थम जाएं इस देश में,कोरोना की रेल।

 हर हिंदुस्तानी जगे, जागे हिंदुस्तान,
आओ मिलकर बचा लें, दुश्मन से इंसान।

 धर्म-जाति सब छोड़ दो,सहकर थोड़ा क्लेश।
अपने घर में बैठिए, तभी बचेगा देश।

 लक्ष्मण रेखा खिंची है,लांघ न जाना आप,
वरना रावण खड़ा है, दे जाएगा ताप ।

 आज परिक्षा की घड़ी, संयम रखो सुजान,
हारेगा हर कोरोना,जीतेगा इंसान।

सुरेश मिश्र सटल त गईल बेटा