Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन -माया को जब कूटेंगे । ईश प्रेम पय तब घूटेंगे ॥

मन -माया को जब कूटेंगे ।
ईश प्रेम पय तब घूटेंगे ॥

बस स्वांसों को रुक जाने दो ।
दोस्त व दुश्मन सब छूटेंगे ॥

तनिक चाहिए चालाकी भी ।
सरल बने तो  सब लूटेंगे ॥

बाल न बाँका हो पाएगा ।
अगर नहीं अपने फूटेंगे ॥

'किशन'भूल पर पछताओगे ।
जिस दिन सारे भ्रम टूटेंगे ॥
 
जय श्री  कृष्ण🙏

©krishna #Flower
मन -माया को जब कूटेंगे ।
ईश प्रेम पय तब घूटेंगे ॥

बस स्वांसों को रुक जाने दो ।
दोस्त व दुश्मन सब छूटेंगे ॥

तनिक चाहिए चालाकी भी ।
सरल बने तो  सब लूटेंगे ॥

बाल न बाँका हो पाएगा ।
अगर नहीं अपने फूटेंगे ॥

'किशन'भूल पर पछताओगे ।
जिस दिन सारे भ्रम टूटेंगे ॥
 
जय श्री  कृष्ण🙏

©krishna #Flower
krishna7901

krishna

New Creator